नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में प्रसूति एवं स्त्री रोग की पूर्व प्रमुख डॉ. नीरजा भटला को गर्भाशय ग्रीवा (सर्विकल) कैंसर की रोकथाम में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
भटला ने सर्विकल कैंसर की जांच, प्रबंधन और ‘एचपीवी’ (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) टीकाकरण के लिए संसाधन-आधारित दिशानिर्देश तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने पिछले 35 वर्षों से कम संसाधन वाले क्षेत्रों में सर्विकल कैंसर की रोकथाम और उन्मूलन के लिए काम किया है।
भटला उस टीम का हिस्सा रही हैं जिसने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा स्वदेश विकसित एचपीवी टीके की प्रभावकारिता स्थापित करने के लिए परीक्षण किए थे।
एम्स से सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने देश में सर्विकल कैंसर और इसकी रोकथाम पर कई शोध परियोजनाओं का नेतृत्व करना जारी रखा, जिसमें कम संसाधन वाले स्थानों पर जांच, एचपीवी महामारी विज्ञान, किफायती एचपीवी जांच और टीकों का परीक्षण शामिल हैं।
भाषा सुभाष रंजन
रंजन
रंजन