राजे के बयान को लेकर डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा
राजे के बयान को लेकर डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा
जयपुर, नौ अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान में अपनी ही पार्टी की सरकार के अधिकारियों को फटकार लगाए जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
डोटासरा ने ‘निष्क्रिय भाजपा सरकार की सच्चाई बताने के लिए’ राजे का आभार व्यक्त किया है।
राजे ने मंगलवार को झालावाड़ के एक कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा था,“अफसर सो रहे हैं,लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।”
राजे के इस बयान पर डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार की विफलताओं का यह व्याख्यान विपक्ष के किसी नेता ने नहीं, बल्कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कर रही हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,“भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से प्रदेश में बिजली-पानी की समस्या गहराती जा रही है, सरकार ने डेढ़ साल में कोई प्रबंध नहीं किया। हावी अफसरशाही की वजह से सरकार की तैयारियां और नीतियां सिर्फ कागजों में सीमित है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह राजस्थान की जनता का “दुर्भाग्य” है कि उन्होंने “जनता की सरकार चुनने की जगह भ्रष्टाचारियों और अवसरवादियों के झांसे में आकर उन्हें सत्ता सौंप दी।”
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



