Doors open of khatu shyam: श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है। खाटूश्यामजी में एक बार फिर 85 दिनों के बाद सोमवार से श्याम बाबा के जयकारे गूंजने लगे हैं। रास्ता विस्तार के साथ-साथ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पिछले 13 नवंबर से मंदिर को प्रशासन ने बंद कर रखा था। आज देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत व जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर भक्तों के लिए दर्शन शुरू करवा दिए। बाबा के दीदार के लिए श्याम भक्त सुबह से इंतजार कर रहे थे।
Doors open of khatu shyam: करीब 5 महीने पहले 8 अगस्त को खाटूश्याम एकादशी मेले में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हो गए थे। इस वजह से जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया है। ज्यादा भीड़ को संभालने के लिए मुख्य द्वार से 75 फीट वाले रास्ते से मेला ग्राउंड में 14 लंबी लाइनें बनाने की व्यवस्था की गई है। पहले यहां पर केवल 4 लाइनें होती थीं. दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के बाहर निकलने के लिए 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है।
बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, अब तक तुर्की में 53 तो सीरिया में 86 लोगों की मौत
Doors open of khatu shyam: मंदिर प्रशासन का कहना है कि नई व्यवस्था से एक घंटे में 50 से 60 हजार श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इस बार खाटूश्यामजी में प्रशासन ने कई बदलाव किए हैं। मुख्य रास्तों के बिजली के तारों को हटाकर अंडरग्राउंड किया गया है। लंबे समय बाद मंदिर खुलने के कारण भीड़ इस बार बढ़ सकती है. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए 1100 आरएसी जवानों को तैनात किया है।
तुर्की और सीरिया में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
Doors open of khatu shyam: बता दें यहां होली से पहले हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है। देश-विदेश से करीब 20 से 25 लाख भक्त दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। इसके अलावा हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को मासिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल बाबा का लक्खी मेला आगामी 22 फरवरी से शुरू होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: