Donate for Desh : कांग्रेस को बड़ा झटका! फेक एकाउंट में जा रहा था ‘डोनेट फॉर देश’ का पैसा

Donate for Desh money in fake account: प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल की यात्रा और पार्टी के चंदा अभियान का एक पैंपलेट जारी किया था। इस पैंफलेट पर वेबसाइट और QR कोड गलत प्रकाशित किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 02:35 PM IST

Donate for Desh : कांग्रेस के डोनेशन अभियान में हुई बड़ी चूक का खामियाजा एक बार फिर से कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। गलत QR कोड जारी करने से कांग्रेस को लाखों का नुकसान हो गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल की यात्रा और पार्टी के चंदा अभियान का एक पैंपलेट जारी किया था। इस पैंफलेट पर वेबसाइट और QR कोड गलत प्रकाशित किए गए हैं।

read more: Sachin Pilot In CG: पायलट के दौरे पर BJP का तंज.. ‘राजस्थान में क्रैश करा चुके है कांग्रेस की फ्लाइट, छग में नहीं होगा टेक ऑफ’

कांग्रेस पार्टी के डोनेट फॉर देश अभियान के जारी पैंपलेट में गलत क्यूआर कोड होने से पार्टी को लाखों रुपये की चपत लग गई। पार्टी की ओर से जारी पैंपलेट पर एक अलग ही वेबसाइट और और क्यूआर कोड का जिक्र किया गया है जो फेक है। इससे चंदे की जो राशि पार्टी के खाते में आनी थी वो किसी फेक खाते में ही चली गई है। डोनेशन के लिए ओरिजनल लिंक DonateINC.in था जबकि उसकी जगह पैंपलेट पर गलत लिंक DonateINC.co.in छप गया था।

read more: Surajpur News : गांव म सड़क के निर्मान करत बच्चा | कुछ महिना पहिली सरकार करे रहिस भूमि पूजन