Dominica Highest National Honour to PM Modi: नई दिल्ली। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में उनको मिलने वाले सम्मानों की लिस्ट में एक और सम्मान का नाम जुड़ने जा रहा है। अब डोमिनिका अपने सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित करने जा रहा है। कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया है।
Dominica Highest National Honour to PM Modi: सम्मान की घोषणा करते हुए डोमिनिका की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की काफी मदद की थी। भारत ने तब डोमिनिका को कोविड वैक्सीन की करीब 70 हजार खुराक उपलब्ध कराई थी। पीएम मोदी के इस योगदान को डोमिनिका ने दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने वाला बताया है। बता दें कि, पीएम मोदी को पहले भी कई बड़े देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। डोमिनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है।
Dominica will award its highest National Honour, the Dominica Award of Honour, upon PM Narendra Modi at the India-Caricom Summit in Guyana.
This award will be in recognition of his contributions to Dominica during the COVID-19 pandemic and his dedication to strengthening the… pic.twitter.com/3GX7RWFhpg
— ANI (@ANI) November 14, 2024