बेंगलुरु: Dog Meat News Bangalore in Hindi बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात को उस समय तनाव पैदा हो गया जब जयपुर से यहां पहुंची एक ट्रेन से करीब 150 डिब्बों में लदे लगभग तीन टन मांस की खेप आई। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Dog Meat News Bangalore in Hindi गौरक्षक पुनीत केरेहल्ली, जो पहले हत्या के आरोप में जेल गए थे, ने दावा किया कि यह कुत्ते का मांस है। हालांकि मांस का ऑर्डर देने वाले मांस विक्रेता अब्दुल रज्जाक ने आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस खेप का ऑर्डर वैध तरीके से दिया गया था और यह कुत्ते का मांस नहीं बल्कि भेड़ का मांस है।’’
मांस व्यापारी ने कहा कि उनके पास इसे साबित करने के लिए कानूनी दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उस जानवर की पूंछ देख सकता है जिसका वध किया गया था। यह भेड़ है, कुत्ता नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केरहल्ली झूठे आरोप लगाकर पैसा ऐठना चाहते हैं।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
1 hour ago