मुजफ्फरपुर: Dog Attack Mujaffarpur सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी कर दी है, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शराब तस्करी का अवैध कारोबार लगातार जारी है। इसी बीच पुलिस ने रविवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो साल पहले शराब जब्त करने गई पुलिस की टीम को कुत्ते से कटवाया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था ।
Dog Attack गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2020 को सदर पुलिस नूनफर मोहल्ले में शराब जब्त करने गई थी। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। कुत्ता से भी पुलिसकर्मियों को कटवा दिया था। इसमें पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, राजा सहित अन्य आरोपित फरार हो गए थे।
Read More: बैंकॉक भेजा गया दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर, मौत को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने मौके से 37 लीटर शराब जब्त की थी। जमादार राकेश कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया था। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।