पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था युवक, डॉक्टरों ने किया जांच तो उड़ गए होश, अंदर से निकले ये सामान

पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था युवक, डॉक्टरों ने किया जांच तो उड़ गए होश, Doctors removed a key ring, a knife and a nail cutter from the young man's stomach

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 11:45 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 03:35 PM IST

मोतिहारी : Doctors removed a key ring young man’s stomach बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में डॉक्टरों ने रविवार को एक युवक के पेट से चाबी का छल्ला, एक चाकू और नेल कटर समेत धातु की कई वस्तुएं निकालीं। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एक निजी अस्पताल में 22 वर्षीय युवक को कुछ दिन पहले पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।

Crime News : पहले यात्रियों को बस से उतारा, फिर अचानक बरसाने लगे दनादन गोलियां, थम गई 23 लोगों की सांसें 

Doctors removed a key ring young man’s stomach युवक की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम के प्रमुख डॉ. अमित कुमार ने पत्रकारों से कहा, “मानसिक उपचार करा रहे युवक को कुछ दिन पहले उसके परिवार के सदस्य पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल लेकर आए थे…। इसके बाद हमें उसकी एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी वस्तुएं दिखीं जिसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया गया। शुरुआत में हमने सर्जरी के बाद चाबी का छल्ला निकाला।’ उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद एक और सर्जरी करने का फैसला किया गया क्योंकि “हमें एक और एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी और वस्तुएं दिखीं। हमने उसके पेट से दो अलग-अलग चाबियां, एक चाकू (जो चार इंच का था) और दो नेल-कटर निकाले।”

Read More : CG Naxalites surrender: 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लौटते ही छोड़ा लाल आतंक 

चिकित्सक ने कहा, “यह हमारे लिए वाकई चौंकाने वाला था। जब हमने युवक से पूछा, तो उसने बताया कि उसने हाल ही में धातु की वस्तुएं निगलना शुरू कर दिया था। अब युवक ठीक है और उसकी हालत दिन-ब-दिन सुधर रही है।” डॉक्टर ने कहा कि युवक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिसके लिए वह दवाएं ले रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी सर्जरी जोखिम भरी थी। आमतौर पर बच्चों में ऐसे मामले सामने आते हैं। डॉक्टर ने कहा कि मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। युवक के परिवार के सदस्य इस बारे में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp