चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : ओडिशा के राज्यपाल ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की

चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : ओडिशा के राज्यपाल ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 09:07 PM IST

भुवनेश्वर, 30 अगस्त (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग शुक्रवार को की।

उन्होंने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में भेजा जाना चाहिए और 15 दिन के भीतर सुनवाई पूरी की जानी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘ओडिशा के महिला संगठनों ने मुझे पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के खिलाफ हुए जघन्य और शर्मनाक अपराध के संबंध में एक ज्ञापन दिया। इस घटना से न केवल महिलाएं बल्कि देशभर के आम लोग भी व्यथित हैं।’’

दास ने ‘पीटीआई-वीडियो सेवा’ से कहा, ‘‘सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आज ओडिशा की महिलाओं समेत पूरा देश आक्रोशित है। मैं मांग करता हूं कि 15 दिन के भीतर फास्ट ट्रैक अदालत में मामले की सुनवाई कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।’’

ओडिशा के राज्यपाल ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं को ‘नारी शक्ति’ के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एक समाज के रूप में एकजुट होकर महिलाओं के सम्मान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करें।

भाषा धीरज वैभव

वैभव