नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपील किया है कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर जो वीडियों बनाया गया है उसे शेयर ना करे। (Do not share the video of naked women of Manipur) मालीवाल ने कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है। मणिपुर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल मणिपुर में केंद्र सरकार की चुप्पी और पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा और ज्यादती पर डीसीडब्लू की अध्यक्ष ने ट्वीट कर ये बातें कही है।
Feeling extremely angry after I saw a shameful and horrific video of a girl being paraded naked in Manipur with men touching her private parts. #Manipur needs immediate attention. Also appeal to the people to not share such videos please!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 19, 2023
राहुल गांधी ने फिर कुरेदा मणिपुर का घाव, किया Tweet : भारत के विचार पर हमला, नहीं रहेगा देश चुप..
बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा आज ढाई महीने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट बंद है और जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हैं। वही सोशल मीडिया से जो वीडियों सामने आये थे वे बेहद चौंकाने वाले थे। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा और चायपानी की संस्थापक श्रुति चतुर्वेदी के ट्वीट में बताया गया था कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके उन्मादी भीड़ ने पूरे गाँव के चक्कर लगवाए थे। जानकारी के अनुसार महिला कुकी समुदाय की थी जबकि भीड़ में कथित तौर पर चरमपंथी हिन्दूवादी शामिल थे। भीड़ ने इस घटना के बाद महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
was registered at Nongpok Sekmai PS (Thoubal District) against unknown armed miscreants and the investigation has been started. The State Police is making all-out effort to arrest the culprits at the earliest.
2/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 19, 2023
इस पुरे घटनाक्रम का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मणिपुर की पुलिस भी हरकत में आ गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। (Do not share the video of naked women of Manipur) उन्होंने बताया कि- 4 मई, 2023 को अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा 02 (दो) महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में, अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला सामने साया था।