Do not share the video of naked women of Manipur | Swati Maliwal Tweet

Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष की अपील, नग्न महिलाओं का Video ना करे शेयर.. कहा देखकर आ रहा बेहद गुस्सा..

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 12:23 AM IST
,
Published Date: July 20, 2023 12:23 am IST

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपील किया है कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर जो वीडियों बनाया गया है उसे शेयर ना करे। (Do not share the video of naked women of Manipur) मालीवाल ने कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है। मणिपुर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल मणिपुर में केंद्र सरकार की चुप्पी और पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा और ज्यादती पर डीसीडब्लू की अध्यक्ष ने ट्वीट कर ये बातें कही है।

राज्य में दिल दहला देने वाली घटना…! 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, वायरल वीडियो देख भड़के लोग…

राहुल गांधी ने फिर कुरेदा मणिपुर का घाव, किया Tweet : भारत के विचार पर हमला, नहीं रहेगा देश चुप..

Manipur Hinsa Video

बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा आज ढाई महीने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट बंद है और जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हैं। वही सोशल मीडिया से जो वीडियों सामने आये थे वे बेहद चौंकाने वाले थे। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा और चायपानी की संस्थापक श्रुति चतुर्वेदी के ट्वीट में बताया गया था कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके उन्मादी भीड़ ने पूरे गाँव के चक्कर लगवाए थे। जानकारी के अनुसार महिला कुकी समुदाय की थी जबकि भीड़ में कथित तौर पर चरमपंथी हिन्दूवादी शामिल थे। भीड़ ने इस घटना के बाद महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।

मणिपुर पुलिस आई हरकत में

इस पुरे घटनाक्रम का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मणिपुर की पुलिस भी हरकत में आ गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। (Do not share the video of naked women of Manipur) उन्होंने बताया कि- 4 मई, 2023 को अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा 02 (दो) महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में, अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला सामने साया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers