शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21 हजार का मिलेगा इनाम, प्रदेश के इस गांव ने शुरू की अनोखी पहल

New Marriage Rule In Ballo Village: बठिंडा जिले के बल्ले गांव की पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 06:03 PM IST

बठिंडा: New Marriage Rule In Ballo Village: पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा और हैरान करने वाला फैसला लिया है। इस फैसले को सुनकर सभी ग्राम पंचायत के फैसले की सराहना कर रहे हैं। दरअसल, बठिंडा जिले के बल्ले गांव की ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।

पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी। यह निर्णय गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है। यह निर्णय क्यों लिया गया है, इस बात की जानकारी सरपंच अमरजीत कौर ने विस्तार से दी है।

यह भी पढ़ें : CG Nagariya Nikay Election 2025: पत्नी के लिए टिकट मांगने वाले नेताओं को झटका!.. PCC चीफ के इस बयान से टूट सकती है उम्मीद, जानें क्या कहा

सरपंच ने बताई वजह

New Marriage Rule In Ballo Village:  बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची न करने और शराब के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में जिन समारोहों में शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में गाने बजाए जाते है। उससे झगड़े हो जाते हैं।

सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि इसके अलावा तेज आवाज में गाने बजाने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। गांव की सरपंच ने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके अंतर्गत अगर कोई परिवार विवाह समारोहों में शराब नहीं परोसता है और डीजे नहीं बजाता है, तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Surya Gochar 2025: प्रदोष व्रत से होगा इन राशि के जातकों के जीवन में बदलाव, करियर में तरक्की के साथ मिलेगी अपार खुशियां 

गांव की आबादी है 5 हजार

New Marriage Rule In Ballo Village:  बल्लो गांव की आबादी करीब 5,000 है। कौर ने आगे कहा कि पंचायत ने सरकार से गांव में एक स्टेडियम बनाने की मांग की है ताकि युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

सरपंच ने कहा कि गांव में एक स्टेडियम होना चाहिए ताकि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा सके। पंचायत ने गांव में बायोगैस प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को मुफ्त बीज दिए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp