राज्यसभा में द्रमुक सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आए, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित |

राज्यसभा में द्रमुक सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आए, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

राज्यसभा में द्रमुक सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आए, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 02:15 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

यद्यपि आसन की ओर से सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया पर सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी राज्यों में परिसीमन का विरोध कर रहे द्रमुक सदस्यों के इस मुद्दे पर नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहन कर सदन में आना, इसकी मुख्य वजह रही।

पूर्वाह्न 11 बजे सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की बैठक आरंभ होने के कुछ ही देर बाद, कोई कारण बताए बिना दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।

उन्होंने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद सदन की बैठक 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैं आज पूर्वाह्न 11.30 बजे अपने कक्ष में सदन के नेताओं की बैठक बुलाऊंगा। मैंने कुछ समय पहले इस सभा में जो कुछ देखा है, मैं सदस्यों को बताऊंगा।’’

जब सभापति ने यह कहा तब सदन में किसी प्रकार का न तो कोई व्यवधान था और न ही किसी प्रकार का कोई हंगामा हो रहा था।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे बैठक शुरु होने पर उप सभापति हरिवंश ने कोई कारण बताए बिना बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। पंद्रह मिनट बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर उन्होंने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस बार भी उन्होंने कोई कारण नहीं बताया।

दोपहर दो बजे बैठक फिर शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने एक बार फिर कोई कारण बताये बिना सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

सूत्रों ने बताया कि द्रमुक सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आने पर सभापति धनखड़ ने आपत्ति जताई। उन्होंने सदस्यों को सदन में नारे लिखी टी-शर्ट नहीं पहन कर आने को कहा।

हालांकि द्रमुक सदस्य अपनी बात पर अड़े रहे और नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर ही सदन में गए जिसके चलते कार्यवाही बार बार बाधित हुई। सदस्यों की टी-शर्ट पर ‘फेयर डीलिमिटेशन (निष्पक्ष परिसीमन)’ और ‘तमिलनाडु विल फाइट, तमिलनाडु विल विन (तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा)’ के नारे लिखे थे।

द्रमुक के एक सदस्य ने बताया कि धनखड़ सदस्यों से सदन में नारे लिखी टी-शर्ट नहीं पहन कर आने पर जोर दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि दस फरवरी को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद उच्च सदन में लगातार कामकाज हुआ। इस दौरान उच्च सदन में शिक्षा, रेलवे एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई जिनका जवाब संबंधित मंत्रालयों के मंत्री ने दिया। उच्च सदन में इस दौरान अनुदान की अनुपूरक मांगों और मणिपुर के बजट को भी चर्चा के बाद लौटाया गया।

उच्च सदन में इसी के साथ रेलवे से जुड़े एक विधेयक को भी चर्चा के बाद पारित किया गया। सदन में कल गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हुई और इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह लगातार उपस्थित रहे। यह चर्चा आज पूरी की जानी थी।

भाषा माधव ब्रजेन्द्र मनीषा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers