पुदुचेरी, 12 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा में बुधवार को विपक्षी द्रमुक और कांग्रेस के विधायकों ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए धन स्वीकृत करने को लेकर केंद्र सरकार की ‘लगातार अनदेखी’ के विरोध में बहिर्गमन किया।
नेता प्रतिपक्ष एवं द्रमुक के नेता आर. शिवा ने सदन में कहा कि केंद्र सरकार पुदुचेरी के बजट खर्च पूरे करने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने में विफल रही है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि बुनियादी ढांचा विकास और बंदरगाह विस्तार के लिए आवश्यक धन नहीं दिया गया।
शिवा ने आरोप लगाया कि पुडुचेरी सरकार द्वारा केंद्र से बकाया ऋण माफ करने के बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। वित्तीय संकट के कारण केंद्रशासित प्रदेश की प्रगति बाधित हो रही है।
इन आरोपों को नकारते हुए विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, गृह मंत्री ए. नामासिवायम और सत्तापक्ष के सदस्यों ने कहा कि ‘केंद्र सरकार पुदुचेरी को पूरा सहयोग दे रही है।’
मुख्यमंत्री रंगासामी ने कहा कि ‘हाल ही में आए चक्रवात और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने 62 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।’
उन्होंने बताया कि ‘प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं और बाढ़ से हुए नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 30,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है।’
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने बाढ़ के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5,000 रुपये की राहत राशि भी वितरित की थी।
रंगासामी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुदुचेरी को केंद्र से पर्याप्त सहायता मिल रही है। उनके जवाब से असंतोष जताते हुए विपक्षी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।
भाषा राखी माधव
माधव