तमिलनाडु की 19 लोकसभा सीट पर द्रमुक व अन्नाद्रमुक के बीच सीधी टक्कर

तमिलनाडु की 19 लोकसभा सीट पर द्रमुक व अन्नाद्रमुक के बीच सीधी टक्कर

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 05:02 PM IST

चेन्नई, 21 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और विपक्षी ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का एक दूसरे के साथ 19 लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला है।

इन सीट में चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, कांचीपुरम (अनुसूचित जाति), अरक्कोणम, आरणी, सलेम, इरोड, थेनी, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, तूत्तुक्कुडि, श्रीपेरुमबुदुर, वेल्लोर, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलई, कल्लाकुरिची और पेरम्बलुर शामिल हैं।

द्रमुक की सहयोगी कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके) सत्तारूढ़ दल के ‘उगते सूरज’ चिन्ह पर नमक्कल सीट से चुनाव लड़ेगी। इस तरह उन सीट की संख्या 19 हो जाती है जहां द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच सीधी लड़ाई है।

नमक्कल सीट से केएमडीके ने एस. सूर्यमूर्ति को मैदान में उतारा है, जबकि अन्नाद्रमुक ने इस सीट से तमिझमानी को टिकट दिया है। ये दोनों अपने अपने दलों के पदाधिकारी हैं।

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश