salary of government employees : नई दिल्ली – दिवाली 2022 को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार देश के कर्मचारियों को एक के बाद एक तोहफा देती जा रही है। वहीं राज्य सरकार भी पीछे नहीं है पहले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (7th-pay-commission) को देने का फैसला किया वहीं अब एक और अच्छी खबर दी है। दरअसल, बिहार और झारखंड के सरकारी कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने त्यौहारों को देखते हुए कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन नवंबर में ना देकर 20 अक्टूबर तक देने का फैसला किया है।इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।राज्य सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों-अधिकारियों में खुशी की लहर है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : दिवाली से पहले बदला ट्रेनों का टाइम टेबल, यात्रा करने से पहले यहां देखें नए शेड्यूल
salary of government employees : दरअसल, दीपावली, भाई दूज, छठ पर्व को देखते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य सरकार के अंतर्गत सचिवालय एवं संघ कार्यालय सहित सभी कार्यालय अधिकारी, कर्मियों, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड हाई कोर्ट सहित विधान सभा सचिवालय में कार्य सभी कर्मियों को अक्टूबर का वेतन 20 अक्टूबर का फैसला किया है।
salary of government employees : इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके लिए वित्त विभाग ने महालेखाकार कार्यालय, सभी राज्य के कार्यालय ट्रेजरी अधिकारियों को पत्र भी लिखा है।वही बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 20 अक्टूबर को वेतन का भुगतान करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी।दशहरा के पहले भी सरकार ने कर्मचारी हित में त्योहार के पहले वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था।
salary of government employees : वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर से पहले ही कराने का निर्णय लिया है। इस फैसले से करीब चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को त्योहार के पूर्व वेतन का भुगतान होगा। इसे लेकर सरकार ने वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी, सभी विभागों के सचिव, विधानसभा, विधानपरिषद और राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है