Diwali-Chhath Special Train List: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में घर से बाहर रहने वाले कई लोग त्योहार मनाने घर आते हैं। लेकिन, भीड़ और ट्रेनों के रद्द होने के चलते कभी-कभी लोगों को टिकट नहीं मिल पाती। ऐसे में अगर आप भी घर आने वाले है और ट्रेन की टेंशन ले रहे हैं तो अब परेशान न होएं। दरअसल, दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा, 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।
दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी 12,500 विशेष ट्रेनें
दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त, 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। रेलवे के अनुसार, इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी।
6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें
स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेंगी। ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल
यह स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार एवं को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.35 बजे मुरादाबाद, 03.20 बजे चन्दौसी, 09.25 बजे लखनऊ, 14.35 बजे गोरखपुर, 18.25 बजे छपरा तथा 19.55 बजे हाजीपुर रुकते हुए 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल – 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करके 23.50 बजे हाजीपुर, दूसरे दिन 01.35 बजे छपरा, 05.05 बजे गोरखपुर, 11.50 बजे लखनऊ, 18.50 बजे चन्दौसी तथा 20.20 बजे मुरादाबाद रुकते हुए 23.30 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।