Diwali celebrations begin in London-America : नई दिल्ली। नवरात्रि के जाते ही अब दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई है। देश में अब दिवाली उत्सव का माहौल बनने वाला है जो पांच दिन तक चलेगा। हिंदू त्योहारों में दिवाली मुख्य त्योहार होता है। भारत के अलावा कई देशों में दिलावी उत्सव मनाया जाता है। तो वहीं छोटी से झलक लंदन में भी देखने को मिली। लंदन के मेयर ने ट्राफलगर स्क्वायर में वार्षिक दिवाली उत्सव का आयोजन किया। इस निःशुल्क सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से भारतीय पारंपरिक नृत्य, संगीत, गतिविधियाँ और भोजन शामिल थे जो त्योहार की भावना को दर्शाते हैं।
Diwali celebrations begin in London-America : बता दें कि इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी इस उत्सव में शामिल हुए, जिनमें से एक ने बताया, ‘मैं यहां पहली बार आयी हूं। मैंने इस दिवाली उत्सव का भरपूर आनंद लिया, मुझे नृत्य करना पसंद है और मैं अपने दोस्त के साथ आयी थी और हमने हर समय नृत्य किया। यह (दिवाली) रोशनी का त्योहार है। यहां का माहौल अद्भुत है और लोग बहुत मिलनसार हैं।’
#WATCH | London, UK: The Mayor of London, organised the annual Diwali celebration at Trafalgar Square.
The free public event featured Indian traditional dances, music, activities, and food from various parts of India that capture the festival’s spirit. pic.twitter.com/qyBtsJXUru
— ANI (@ANI) October 29, 2023
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, दिवाली के हर्षोल्लासपूर्ण एवं शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। टाइम्स स्क्वायर पर इस साल के दिवाली समारोह की थीम ‘यूनाइटेड कलर्स ऑफ अमेरिका’ वसुधैव कुटुंबकम की भावना की एक और अभिव्यक्ति है। दिवाली जैसे उत्सव देश, धर्म, जाति, पंथ या रंग की बाधाओं से परे हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की रोशनी के प्रतीक के रूप में व्यापक रूप से मनाया जाता है।