अबू धाबी। Diwali Celebration At BAPS Mandir: देशभर में कल बड़े ही धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहरा मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने पूजा अर्चना कर दिवाली का पर्व मनाया। वहीं इस बीच अबू धाबी में भी लोगों ने दिवाली का पर्व मनाया। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में भारतीय लोग मौजूद थे।
दिवाली के अवसर पर अबू धाबी में BAPS मंदिर में सभी भारतीय एकुजुट हुए और पूजा अर्चना कर धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भारतीय लोग मौजूद थे। इस दौरान मंदिर खुप सजाया गया था और दीये लगाएं गए थे।
Read More: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हाथ में खाया सोटा, प्रदेश की खुशहाली के लिए निभाई परंपरा
Diwali Celebration At BAPS Mandir : बता दें की इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था और यह 18 फरवरी से लोगों के लिए खुला था। दिवाली के अवसर पर महिलाएं भी बड़ी तादाद में मौजूद रही. काफी धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया गया।
#WATCH UAE: अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में दिवाली का त्योहार मनाया गया।
(सोर्स: बीएपीएस) pic.twitter.com/4pP7FHgJQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2024
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
5 hours ago