नोएडा। Diwali 2024: 29 अक्टूबर धनतेरस के साथ दिवाली की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में देशभर में कल बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं इस बार फायर विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के डेढ़ सौ कर्मचारी फील्ड में मौजूद होंगे। फायर विभाग के मुताबिक 25 के आसपास हॉटस्पॉट, जिनमें बड़े बाजार, मार्केट प्लेस और पब्लिक प्लेस शामिल हैं, इन सभी जगहों पर आम जनता के बीच फायर विभाग के कर्मचारी भी मौजूद होंगे, क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि जब आग लगने की घटना होती है तो उसकी सूचना विभाग तक पहुंचने में देरी होती है। इस कारण कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है।
गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि, इस बार सभी फायर कर्मियों को ब्रीफ किया गया है कि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना यूनिट के भी मौजूद रहें और अगर वहां पर कोई अनहोनी या आग लगने की घटना होती है तो उसकी जानकारी और करंट लोकेशन तुरंत फायर विभाग के ऑफिस में साझा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कई बार करंट लोकेशन ना होने की वजह से और सूचना देर से मिलने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देर हो जाती है, जिससे आग काफी ज्यादा बढ़ चुकी होती है। फायर विभाग ने बताया है कि उनकी 17 गाड़ियां अलग-अलग लोकेशन में मौजूद होंगी, जिनमें नोएडा के सबसे बड़े मार्केट अट्टा, मॉल आदि शामिल हैं। इन गाड़ियों में चार बुलेट गाड़ियां होगी, जो छोटी आग पर काबू पाने के लिए काफी होती हैं।