पुणे में 28 सितंबर से ‘दिव्य कला मेला’ आयोजित किया जाएगा

पुणे में 28 सितंबर से 'दिव्य कला मेला' आयोजित किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 06:11 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पुणे ‘दिव्य कला मेले’ के 20वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है और शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार इसका उद्घाटन करेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छह अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूरे भारत के दिव्यांगजनों के शिल्प कौशल और उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में 20 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 100 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी भाग लेंगे।

बयान में कहा गया है कि यह मेला सरकार की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के अनुरूप है, जो दिव्यांग कारीगरों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और बाजार तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इसमें कहा गया है कि यह न केवल उनकी रचनात्मकता और कौशल का उत्सव है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप