Divorce Party Viral Video: तलाक पाकर ख़ुशी से पागल हुआ ये शख्स.. बीवी का पुतला बनाकर जमकर मनाई पार्टी, देखें वीडियो

पीछे दीवार पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है- मनजीत संग कोमल का विवाह दिनांक 30.06.20, वहीं उसके नीचे तलाक की तारीख 01 0824 लिखी हुई है।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 10:37 PM IST
Divorce Party Viral Video

Divorce Party Viral Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हरियाणा में तलाक की खुशी में शख्स ने की पार्टी।
  • पत्नी का पुतला बनवाकर मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल।
  • पोस्टर पर शादी और तलाक की तारीख भी लिखी मिली।

Divorce Party Viral Video: चंडीगढ़: एक शख्स तलाक की खुशी में पत्नी का पुतला बनवाकर पार्टी कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह मामला हरियाणा का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और शख्स ने गले में फूलों की माला पहन रखी है। पीछे दीवार पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है- मनजीत संग कोमल का विवाह दिनांक 30.06.20, वहीं उसके नीचे तलाक की तारीख 01 0824 लिखी हुई है। हालाँकि इस वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।

Read More: Athiya-KL Rahul Blessed A Baby Girl: IPL 2025 के बीच केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म