Divorce Party Viral Video || Image- IBC24 News File
Divorce Party Viral Video: चंडीगढ़: एक शख्स तलाक की खुशी में पत्नी का पुतला बनवाकर पार्टी कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह मामला हरियाणा का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और शख्स ने गले में फूलों की माला पहन रखी है। पीछे दीवार पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है- मनजीत संग कोमल का विवाह दिनांक 30.06.20, वहीं उसके नीचे तलाक की तारीख 01 0824 लिखी हुई है। हालाँकि इस वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।
View this post on Instagram