बेटे की शादी में बुलाया 50 से अधिक लोगों को, 15 आए कोरोना की जद में, एक की मौत, अब कलेक्टर ने लगाया 6,26,600 रुपए का जुर्माना

बेटे की शादी में बुलाया 50 से अधिक लोगों को, 15 आए कोरोना की जद में, एक की मौत, अब कलेक्टर ने लगाया 6,26,600 रुपए का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - June 27, 2020 / 05:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

भीलवाड़ा: कोरोना संकट के चलते सरकार ने शादी समारोह में 50 और अंत्येष्ठी के कार्यक्रम में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। लेकिन लगातार नियमों को ताक में रखकर लोग तय सीमा से अधिक लोग इन समारोह में शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भिलवाड़ा जिले से आया है, जहां बेटे की शादी में 50 से अधिक लोगों को आमंत्रित करने वाले युवक को जिला कलेक्टर ने 6 लाख 26 हजार 6 सौ रुपए का जुर्माना लगाया है।

Read More: सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर 86 हजार से अधिक पेंशनधारियों को मिलेंगे 300 रुपए अतिरिक्त

मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले में रहने वाले एक शख्स ने अपने बेटे की शादी में 50 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया था। शादी का आयोजन 13 जून को किया गया था। वहीं शादी में शामिल होने 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दूल्हे के पिता को 6 लाख 26 हजार 6 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया है।

Read More: क्रिकेटर रोहित शर्मा करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन लोगों को इस बात की है बड़ी गलतफहमी… जानिए