वंचित वर्ग को मिले दूरस्थ शिक्षा का अधिकाधिक लाभ: मिश्र

वंचित वर्ग को मिले दूरस्थ शिक्षा का अधिकाधिक लाभ: मिश्र

वंचित वर्ग को मिले दूरस्थ शिक्षा का अधिकाधिक लाभ:  मिश्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 21, 2021 1:31 pm IST

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति में दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित किया गया है।

मिश्र बृहस्पतिवार को कोटा के वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, आदिवासी, दिव्यांग तथा समाज के वंचित वर्गों को शिक्षित करके सशक्त बनाने में दूरस्थ शिक्षा को विशेष भूमिका निभानी चाहिए।

 ⁠

उन्होंने सुझाव दिया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रों पर विद्यार्थी समस्या समाधान दिवस आयोजित किये जाने चाहिए ताकि विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे दूर-दराज क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करके उन्हें राहत प्रदान की जा सके।

दीक्षांत समारोह में मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान एवं तकनीकी, सतत् शिक्षा, वाणिज्य एवं प्रबंध संकायों के पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की गई तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित


लेखक के बारे में