नई दिल्ली: जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद के खिलाफ गुरुवार को देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। शेहला के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना के खिलाफ फेक न्यूज फैलाई है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।
शेहला रशीद के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तिलक मार्ग थाने में एक वकील की शिकायत के आधार पर शेहला राशिद के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाली झूठी खबरों के आधार पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद 18 अगस्त को शेहला रशीद ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए सेना पर कश्मीरियों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था। हालांकि सेना ने शेहला के इस आरोप को झूठा करार दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शेहला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, अपने एक ट्वीट में शेहला ने दावा किया था कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अत्याचार कर रही है। जबरदस्ती वहां के पुरुषों को उनके घर से उठा रही है। उनके घरों में छापेमारी की जा रही है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए कश्मीर में मानवाधिकार का हनन कर रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AlAOO2J0Zh4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>