भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ने असंतुष्ट विधायक यतनाल को तलब किया

भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ने असंतुष्ट विधायक यतनाल को तलब किया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 04:58 PM IST

नयी दिल्ली/बेंगलुरु, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय अनुशासन समिति (सीडीसी) के सदस्य सचिव ओम पाठक ने कर्नाटक के विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को चार दिसंबर को तलब किया है। पार्टी विधायक रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीडीसी ने एक दिसंबर को यतनाल को ‘‘प्रदेश पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार तीखी टिप्पणी’’ करने, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना और सभी मामलों पर पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत रुख अपनाने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया है और उनसे 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

जारकीहोली ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओम पाठक ने यतनाल को कल (बुधवार) सुबह 11:30 बजे मिलने के लिए बुलाया है। वह अकेले उनसे मिलने जाएंगे। हम उनके साथ नहीं जाएंगे। मुझे नहीं पता कि उन्हें कल कहां आने के लिए कहा गया है। यतनाल कल ही अपना जवाब देंगे।’’

यतनाल पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और उनके परिवार, खासकर भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र के कड़े आलोचक माने जाते हैं। वह अक्सर उन पर निशाना साधते हैं और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मांग करते रहे हैं कि कांग्रेस की ‘‘परिवारवादी राजनीति’’ के खिलाफ प्रभावी लड़ाई के लिए येदियुरप्पा की ‘‘परिवारवादी राजनीति’’ पर लगाम लगाई जाए।

यतनाल ने विधायक रमेश जारकीहोली, अरविंद लिंबावली, महेश कुमाथल्ली, मधु बंगारप्पा सहित भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर बीदर से चामराजनगर तक वक्फ विरोधी मार्च निकाला है। यह मार्च 25 नवंबर को शुरू हुआ और 25 दिसंबर को समाप्त होगा।

भाषा शफीक संतोष

संतोष