मुंबई। कंगना के ‘करण जौहर का पालतू’ वाले बयान पर दिलजीत दोसांझ ने पलटवार किया है। दोनों के बीच ये झगड़ा किसान आंदोलन के एक फेक ट्वीट को लेकर शुरू हुआ था। कंगना ने बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए मजाक उड़ाया था। इस पर दिलजीत ने लिखा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।
आगे ट्वीट में दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है
कंगना ने दिलजीत को इस पर जवाब दिया, ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कॉमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी। इसके बाद दिलजीत ने कंगना को जवाब दिए हैं।
पढ़ें- 36 बरस बाद भी गैस त्रासदी का दंश झेल रहे लोग, पीड़ि…
दिलजीत ने पलटवार कर ट्वीट किया है कि, तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशं से खेलना आप अच्छे से जानती हो।
पढ़ें- ट्रक की चपेट में आए 5 टोल कर्मचारी, 3 की मौके पर म…
Tuneh Jitne Logon Ke Saath Film Ki Tu Un Sab Ki Paaltu Hai…?
Fer To List Lambi Ho Jaegi Maalko Ki..?Eh Bollywood Wale Ni PUNJAB Wale aa .. Hikk Te Vajj Sadey
Jhooth bol kar logo ko badhkana aur emotions se khailna woh toh aap achey se janti ho..