Digvijay singh tweet on Pulwama Attack: भोपाल। आज 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हमला हुआ था जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे। आज पुलवामा अटैक की चौथी बरसी है। पुलवामा हमले के शहीदों को पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने उनकी शहादत पर उन्हें याद किया है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया।
Digvijay singh tweet on Pulwama Attack: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का पुनर्वास मिल गया होगा।
Today we pay homage to the 40 CRPF Martyrs who died because of the blatant Intelligence Failure in Pulwama.
I hope all the Martyred Families have been suitably rehabilitated.— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 14, 2023
Digvijay singh tweet on Pulwama Attack: बता दें कि 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के आज चार साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पीएम मोदी ने शहीदों को याद किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
Remembering our valorous heroes who we lost on this day in Pulwama. We will never forget their supreme sacrifice. Their courage motivates us to build a strong and developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
ये भी पढ़ें – पेंशनरों के लिए खुशखबरी! होली से पहले महंगाई राहत में होगी वृद्धि, खाते में बढ़कर आएगी राशि