Digital strike in india : modi government shuts down 16 channels

एक और बड़ी ‘डिजिटल स्ट्राइक’! मोदी सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को किया बंद, 6 पाकिस्तान से हो रहे थे संचालित

Digital strike in india modi government shuts down 16 channels

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: April 25, 2022 6:29 pm IST

नई दिल्ली : Digital strike in india सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में एक फेसबुक अकाउंट और 16 यूट्यूब चैनलों पर सोमवार को रोक लगा दी। इन चैनलों में से छह पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Read More :  शादी की पहली ही रात में ही अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, दूल्हे को खुश करने के लिए किया था ये काम, जानकर परिजन रह गए हैरान

Digital strike in india सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन यूट्यूब चैनलों और फेसबुक खाते पर रोक लगाई गई है उनकी कुल दर्शक संख्या (व्यूवरशिप) 68 करोड़ से अधिक थी और ये चैनल एवं खाता ‘‘भारत में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सांप्रदायिक सौहार्द में खटास पैदा करने तथा भय का माहौल बनाने के लिए गलत, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे।’’

Read More : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS के बाद IPS अधिकारियों का भी तबादला, बदले गए इन जिलों के SP

इसमें कहा गया, ‘‘इनमें से किसी भी डिजिटल समाचार प्रकाशक ने मंत्रालय को सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 18 के तहत आवश्यक जानकारी नहीं दी थी।’’