लखनऊ। UP Lekhpal Bharti: लखनऊ में राजस्व परिषद मुख्यालय के सामने नव चयनित लेखपालों का उग्र धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में आए लेखपाल अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद में हंगामा कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मामले में पेपर लीक आउट के चलते सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और फिर से एग्जाम कराने को कहा था।
Read More: 4 दिग्गज भोजपुरी सितारों की सड़क हादसे में मौत, इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर
पत्र की मांग पर अड़े
रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती मामले में भी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। इसको लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती में भी 6800 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं हो पाई है। अब इन सबके बीच लेखपाल अभ्यर्थियों ने लखनऊ के राजस्व विभाग में हजारों की तादाद में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़ गए हैं। लेखपाल भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद भी अब तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके, इसको लेकर उनमें आक्रोश है।
UP Lekhpal Bharti: वहीं लेखपाल भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों से नियुक्ति पत्र मांगने पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा है। जब लेखपाल भर्ती परीक्षा में उनका चयन हुआ है तो नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए। अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारण वे अपने कार्यक्षेत्र में कार्य नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि इन विद्यार्थियों में कई ऐसे लोग भी शामिल है जो अन्य विभागों में सरकारी नौकरी से रिजाइन देकर लेखपाल बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Who is ISRO New Chief: कौन हैं इसरो के नए…
2 hours ago