नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा समेत अलग-अलग राज्यों मे प्रस्तावित उप चुनावों के कार्यक्रमों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। (Difference between pager and EVM) इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए शांतिपूर्ण चुनावों के लिए सभी का आभार भी जताया। सीईसी ने इस दौरान विपक्षी दलों के द्वारा EVM में कथित गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से नकारते हुए फिर दोहराया कि ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकती।
Toll Tax Free: खुशखबरी… अब इन गाड़ियों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
एक सवाल के जवाब में सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘अभी लोग पूछते हैं कि पेजर से उड़ा देते हैं तो ईवीएम को कैसे हैक नहीं कर सकते हैं, यह भी पूछते हैं। जब किसी देश में पेजर से उड़ा दिया तो ईवीएम हैक हो जाएगी… (Difference between pager and EVM) अरे भाई पेजर कनेक्टेड होता है, ईवीएम कनेक्टेड नहीं होता है।’ हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस तरह के सवाल उठाए थे।
महाराष्ट्र-झारखण्ड के कब चुनाव?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे। वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। इस राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ ही 23 नवंबर को आएंगे। (Difference between pager and EVM) बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी। वहीं झारखंड की बात करें तो विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी।
13 को रायपुर दक्षिण में मतदान
48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है। 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। (Difference between pager and EVM) इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने से रिक्त हुए रायपुर (साउथ) में 13 नवम्बर को उप चुनाव होंगे। इस दिन मतदान संपन्न होगा जबकि 23 नवम्बर को मतगणना की जाएगी।