Cyber Fraud: पटना। आजकल सोशल मीडिया और ऑनलाइन के जमाने में लोगों को जितनी सुविधा मिल रही है, उतना ही साइबर अपराध भी बढ़ता जा रहा है। आज के दौर में इंटरनेट और तकनीक का दुरुपयोग बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। खासकर इस साइबर अपराध में बड़ी संख्या में युवाओं को जालसाज कर फंसाया जा रहा है। बता दें कि हर दिन सैकड़ों साइबर अपराध के मामले में सामने आ रहे हैं। ऐसे में मोबाइल पर आने वाले मैसेज का ध्यान पूर्वक यूज करना बेहद जरूरी हो गया है।
वहीं आजकल युवा मोबाइल में अनजान लोगों से बाते करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आ पाता कि वो एक जाल में फंसते जा रहे हैं। साइबर अपराध में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग एक दूसरे से प्यार भरी मीठी बातों में अपना पर्सनल डिटेल तक शेयर कर दे रहे हैं, जिससे बाद में साइबर अपराधी उसे ब्लैक मेल करता है या फिर किसी और मामले में फंसाने की कोशिश करता है। तो इस तरह के साइबर ठगी से बचने के लिए बिहार पुलिस ने ‘NCRP पोर्टल या 1930 नबंर’ एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर किया है, जिससे लोग साइबर अपराध से सुरक्षित और सावधान रहें।
Cyber Fraud: किसी अनजान लड़की की मीठी बातों में खोकर पैसे ना दें। साइबर अपराध से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप नजदीकी साइबर थाना, NCRP पोर्टल या 1930 डायल करें।
किसी अनजान लड़की की मीठी बातों में खोकर पैसे ना दें l साइबर अपराध से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए आप नजदीकी साइबर थाना, NCRP पोर्टल या 1930 डायल करें l
.
.#BiharPolice #cybersecurity #Dial1930 #Bihar@BiharHomeDept pic.twitter.com/DkQ5cebFCA— Bihar Police (@bihar_police) March 19, 2024