Dhruv Rathee Summons: मुसीबत में यू-ट्यूबर ध्रुव राठी.. इस नेता को बताया गालीबाज तो कोर्ट से भिजवाया समन, 6 से सुनवाई..

Dhruv Rathee Summons: मशहूर यू-ट्यूबर ध्रुव राठी को कोर्ट का समंस.. भाजपा नेता ने लगाया है ये गंभीर आरोप, 6 अगस्त से सुनवाई

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 10:01 PM IST

Dhruv Rathee Suresh Nakhua Case: दिल्ली: मशहूर यू ट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में को समन जारी किया है। दरअसल भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राठी ने अपने वीडियो में उन्हें “हिंसक और गालीबाज ट्रोल” कहकर अपमानित किया था।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 29 जुलाई को राठी को समन जारी किया है। इस मामले की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने की। अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होने जा रही है। कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि ध्रुव राठी समन स्पीड पोस्ट, कूरियर और इलेक्ट्रॉनिक मोड में भी भेजा जाए। कोर्ट में नखुआ की तरफ से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा केस लड़ रहे थे।

Read More: Ullu App Actress New Sexy Video: बड़े दिनों बाद पूरा बदन ढकते दिखी उल्लू ऐप की हसीना, किलर अदाओं पर फिदा हुए फैंस

dhruv rathee news

Read Also: Top 5 Benefits Of Sleeping Without Clothes: रात में बिना कपड़ों के सोने से कंट्रोल में रहेगा वजन, साथ ही मिलेंगे ये गजब के फायदे

क्या है विवाद

Dhruv Rathee Suresh Nakhua Case: दरअसल ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर 7 जुलाई 2024 को एक वीडियो पोस्ट किया। इसी वीडियो का टाइटल था, “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव, ध्रुव राठी।” नखुआ ने ध्रुव राठी की इस वीडियो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और उन्होंने कहा कि ध्रुव राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें (नखुआ) लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है। नखुआ ने कहा, वीडियो में लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं। याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न केवल याचिकाकर्ता के चरित्र पर संदेह पैदा होता है बल्कि समाज में अर्जित की गई सम्मान भी धूमिल हो जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp