Dhirendra shastri ne mahilao ko bataya khali plot

बाबा जी के बिगड़े बोल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को बताया ‘खाली प्लॉट’

Dhirendra shastri ne mahilao ko bataya khali plot पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अविवाहित महिलाओं को बताया खाली प्लाट

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 04:11 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 4:10 pm IST

Dhirendra shastri ne mahilao ko bataya khali plot: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान को लेकर हमेंशा सुर्खियों में बने रहतें है। हाल ही में उनका एक और विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने सिंदूर न लगाने वाली महिलाओं को खाली प्लॉट कहकर संबोधित किया है। पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर शादीशुदा महिला ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहन रखा है, तो उनको देखकर हमलोग सोचते है कि प्लॉट अभी खाली है।

Dhirendra shastri ne mahilao ko bataya khali plot: वायरल वीडियो में पंडित शास्त्रई कहते है कि जिस स्त्री की शादी हो गई हो उसकी दो पहचान होती है। एक मांग का सिंदूर और दूसरा गले में मंगलसूत्र। अगर मांग में सिंदूर न लगा हो और गले में मंगलसूत्र न बंधा हो तो हम लोग क्या समझते है कि भाई अभी ये प्लाट खाली है। और अगर मांग में सिंदूर लग गया हो गले में मंगल सूत्र बंध गया हो तो हम लोग दूस रे ही देखकर समझ जाते है कि रजिस्ट्री हो चुकी है। आगे पंडित शास्त्री ने कुत्ते का उद्गाहरण देते हुए कहा कि एक होता है पालतू और एक होता है फालतू। जिस कुत्ते के गले में पट्टा होता वो पालतू हो जाता है ठीक उसी प्रकार जो राम जी का पालतू हो जाता है उसके गले में कंठी की माला होती है। जो फालतू होता है वो बिना माला का होता है।

ये भी पढ़ें- जुर्माने के साथ सपा नेता को हुई 2 साल की जेल, हेट स्पीच के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

ये भी पढ़ें- ‘वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं तो अछूत हूं…’, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers