भुवनेश्वर, तीन जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शुक्रवार को बारगढ़ जिले में ‘धनु यात्रा’ शुरू होने पर लोगों को बधाई दी।
बारगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित ने स्थानीय विधायक अश्विनी कुमार सारंगी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शाम को इस वार्षिक नाट्य महोत्सव का उद्घाटन किया, जो 13 जनवरी तक चलेगा।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘मैं देश के लोगों, विशेषकर ओडिशा के लोगों को बारगढ़ की प्रसिद्ध धनु यात्रा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। यह यात्रा देश-विदेश में अपने विशाल खुले मंच के लिए जानी जाती है। मुझे उम्मीद है कि हमारी पौराणिक कथाओं पर आधारित लोक नाट्य देश के लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेंगे। मैं धनु यात्रा महोत्सव की सफलता की कामना करती हूं।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी छाया रहा कोहरा
2 hours ago