धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
Modified Date: July 4, 2023 / 05:35 pm IST
Published Date: July 4, 2023 5:35 pm IST

देहरादून, चार जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 1546 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन परियोजना तथा 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान धामी ने उन्हें ऊधमसिंह नगर जिले में तीन हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर सार्वजनिक निजी-साझेदारी से‘एडमिन सिटी’ की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया। सोशल मीडिया में मोदी के संग अपनी तस्वीर के साथ यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से औद्योगिक पार्क हेतु 410 करोड़ रुपये जारी करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं जैसे देहरादून – टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर हवाई अडडा विस्तारकरण परियोजना में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया।

धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में दिसंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में मंगलवार को शुरू हुई कांवड़ यात्रा 2023, बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से संबंधित अनुरोधों पर सकारात्मक आश्वासन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया ।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को बाबा नीम करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखंड में उत्पादित चावल भी भेंट किए ।

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार


लेखक के बारे में