देहरादून, सात जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और राज्य के प्रत्येक विकास खंड में एक उच्च श्रेणी के खेल केंद्र और एक बहुउद्देशीय खेल सभागार के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया। यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
धामी ने मांडविया को आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड में की जा रही तैयारियों से भी अवगत कराया।
धामी ने मांडविया को बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में पूरे भारत से 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में खेल बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड में खेल संस्कृति का विकास होगा।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने मांडविया से अल्मोड़ा जिले के दीनापानी में उच्च श्रेणी के खेल केंद्र के निर्माण तथा खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रत्येक विकास खंड में बहुउद्देशीय खेल सभागार के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
उन्होंने केंद्र से यहां महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आइस स्केटिंग रिंक संचालित करने के लिए पहले के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया और टिहरी जिले के शिवपुरी में सरकार द्वारा संचालित साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र के उन्नयन के लिए धनराशि की मांग की।
विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले में महिला खेल महाविद्यालय की भूमि पर एक इंडोर कृत्रिम ‘रॉक क्लाइम्बिंग’ दीवार के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता भी मांगी।
बयान के मुताबिक, मांडविया ने आश्वस्त किया कि केंद्र उत्तराखंड में खेल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश