मुंबई। Devendra Fadnavis will be the Next CM of Maharashtra : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन में महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं इस बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है। काफी दिनों से ये सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लेकिन अब ये तय हो चुका है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुखिया होंगे। फडणवीस विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। फिलहाल बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है। कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि भाजपा की तरफ से महाराष्ट्र में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए विजय रूपाणी ने पहले ही फडणवीस के नाम के संकेत दे दिए थे। रूपाणी ने सोमवार को कहा था, ‘मुझे लगता है कि महाराष्ट्र को इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि (निवर्तमान मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार (शीर्ष पद के लिए) का समर्थन करेंगे।’ रूपाणी के साथ भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी जिम्मेदारी सौंपी थी। इससे पहले राकंपा चीफ अजित पवार ने भी कहा था कि सीएम पद भाजपा के पास जाएगा और डिप्टी सीएम शिवसेना और राकंपा से बनेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर सर्वसम्मति बनी तो केवल एक नाम चुना जाएगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 288 में से 132 जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सहयोगी दल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीट का बहुमत है।
मंगलवार को फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।
हालांकि, एक घंटे तक हुई इस बैठक में क्या बातचीत हुई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे भाजपा द्वारा सहयोगी दल को मनाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह पांच दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा मात्र थी।
दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति और 40,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
23 नवंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की थी। गठबंधन ने राज्य की 288 में से 230 सीटें अपने नाम की थीं। भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जबकि, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं।
दिल्ली में दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग,…
2 hours ago