मुंबई। Maharashtra CM Oath Ceremony : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में महाराष्ट्र विधानसभा भवन में विधायक दल की बैठक हुई। आज यानि 5 दिसंबर को शाम पांच बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा।
आज शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा का सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा। महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय असाधारण सत्र में निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होने वाला है।