‘मैं आपसे शादी करूंगा’…, देवर ने विधवा भाभी से किया वादा, लेकिन कर दिया ये कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान

'मैं आपसे शादी करूंगा'..., देवर ने विधवा भाभी से किया वादा, लेकिन कर दिया ये कांडः Devar Makes physical Relation With Bhabhi on the pretext of marriage

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बेतिया: Devar Makes physical Relation With Bhabhi बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी विधवा भाभी को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बना लिया है। मामले में पीड़ि‍ता की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : पुरुष होंगे प्रेग्नेंट! मेडिकल साइंस करेगा वैदिक थैरेपी पर रिसर्च, पुरुष देंगे बच्चों को जन्म, जानें कैसे कर सकेंगे गर्भधारण 

Devar Makes physical Relation With Bhabhi पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। चार वर्ष पूर्व सर्पदंश से उसके पति की मौत हो गई। वह पति के मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थी। ऐसे में उसके देवर ने सहारा दिया। परिवार के सदस्यों की भी रजामंदी थी। सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाएगी। शादी का झांसा देकर देवर ने उसका यौन शोषण किया।

Read More : छत्तीसगढ़: BJP प्रत्याशी पर रेप के आरोप को भाजपा ने बताया गलत, सांसद सोनी बोले- नजर आ रही कांग्रेस को अपनी हार

इस बीच, तीन वर्ष पूर्व उसे रेलवे में नौकरी मिल हो गई। तो मैं शादी के लिए दबाव बना रही थी तो पहले पढ़ाई का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहा था। जब नौकरी लग गई तो शादी करने पर टालमटोल करने लगा। अब वह दहेज लेकर दूसरी जगह शादी कर लिया है। फिर भी मैं चुप थी। मैं पुस्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही हूं तो सबों ने मिलकर मारपीट किया है। मामले में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदनन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Read More : Sarkari Naukri 2022: राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में बिना परीक्षा दिए मिल रही है नौकरी, 50000 मिल रही है सैलरी, जल्द करें अप्लाई