पश्चिम बंगाल। संदेशखाली मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां यहां की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे तो वहीं, अब कुछ महिलाओं ने मीडिया से कहा- यहां रहना खतरनाक है। राज्य की मुख्यमंत्री महिला हैं, उन्हें हमारी आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वे हमलावरों की आवाज उठा रही हैं।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में रहने वाली एक महिला ने कहा, कि ”…यहां रहना बहुत जोखिम भरा होता जा रहा है। उत्तम सरदार और शिबू हाजरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन , भी तक उन्हें सजा नहीं हुई है। शाहजहां शेख के साथ इन दोनों को भी सजा मिलनी चाहिए”।
Sandeshkhali Violence: महिला ने आगे कहा, कि हम सम्मान के साथ जीना चाहते हैं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते वह (ममता बनर्जी) हमारा दर्द नहीं समझ पा रही हैं। हमने सोचा था कि वह हमसे बात करने आएंगी। हमारी तरफ से बोलेंगी। लेकिन, वह बोल रही हैं उन लोगों की ओर से जिन्होंने हम पर हमला किया।”
#WATCH | A woman staying in West Bengal's Sandeshkhali says, "…It is becoming very risky to live here…Uttam Sardar and Shibu Hazra have been arrested but they have not been punished yet. Both of them along with Shahjahan Sheikh should be punished… We want to live with… pic.twitter.com/RYdOWY54WS
— ANI (@ANI) February 19, 2024
हरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
3 hours ago