सुरक्षा के लिए रात में निरीक्षण के वास्ते अधिकारी नामित करें: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष

सुरक्षा के लिए रात में निरीक्षण के वास्ते अधिकारी नामित करें: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:36 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने देश के सभी 17 रेलवे जोन के महाप्रबंधकों से ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते रात्रिकालीन निरीक्षण की व्यवस्था प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

कुमार ने 10 अक्टूबर 2024 को महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए अधिकारी नामित किए जाएं। साथ ही यह भी निगरानी की जाए कि निरीक्षण कार्य ठीक से किया जा रहा है या नहीं।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रात्रिकालीन निरीक्षण रेलवे परिचालन की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है और आठ अक्टूबर को आयोजित सुरक्षा समीक्षा बैठक में इस पर जोर दिया गया था।

कुमार ने लिखा, ‘‘जीएम/डीआरएम को यह प्रणाली लागू करनी चाहिए तथा रात्रिकालीन निरीक्षण में सामने आने वाली समस्याओं को हल करना चाहिए।’’

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड चाहता है कि रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सभी डिवीजन और जोन अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की यह अच्छी पहल है। रात्रिकालीन निरीक्षण से कर्मचारी हर वक्त सतर्क रहेंगे साथ ही बदमाशों में भी डर पैदा होगा।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश