Devendra Fadnavis’s wife received blackmail threats: महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला डिजाइनर अनिक्षा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही महिला डिजाइनर अनिक्षा के खिलाफ जबरन वसूली की धारा जोड़ी गई। इससे पहले अमृता फडणवीस ने एक डिजाइनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Extortion section added against designer arrested for blackmailing wife of Maharashtra DY CM Fadnavis
Read @ANI Story | https://t.co/YYUoxeFOZQ#Maharashtra #DevendraFadnavis #AmrutaFadnavis pic.twitter.com/Hm8Nk1zE3o
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2023
Read more: पति की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकार कांप उठेगी आपकी रूह
अमृता फडणवीस का आरोप है कि डिजाइनर अनिक्षा ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को खत्म करने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि डिजाइनर के पिता ने अमृता फडणवीस को साजिश के तहत फंसाने की धमकी भी दी है।
Devendra Fadnavis’s wife received blackmail threats: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता फडणवीस ने बीती 20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायत में फडणवीस ने बताया कि अनिक्षा एक ज्वैलरी और फुटवियर डिजाइनर है और एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी। अमृता फडणवीस ने बताया कि अनिक्षा ने उनसे, उसके उत्पादों का सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रचार करने की अपील की थी। इसके बाद दोनों की कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुलाकात हुई।
पुलिस के मुताबिक, अनिक्षा ने अमृता फडणवीस से बताया कि उसके पिता का कुछ सट्टेबाजों से संबंध है। आरोप है कि अनिक्षा ने फडणवीस से कहा कि वह पुलिस को सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देकर भी पैसे कमा सकती हैं और पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आदेश देकर भी पैसे कमा सकती हैं।