नई दिल्ली : Devendra Fadnavis Badlapur Poster: महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर कर दिया गया। आरोपी अक्षय के एनकाउंटर के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर्स बुधवार को मुंबई और आसपास के शहरों में दिखाई दिए। इन पोस्टर्स पर लिखा है ‘बदला पूरा’ (दुश्मन का अंत)। फडणवीस को एक पिस्तौल और एक राइफल के साथ दिखाया गया है, जो संभवतः संपादित तस्वीरें हैं।
Devendra Fadnavis Badlapur Poster: ये पोस्टर्स उपमुख्यमंत्री को इस मामले में आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के लिए श्रेय देने और उसे जोड़ने के प्रयास प्रतीत होते हैं। शिंदे के खिलाफ दो चार साल की लड़कियों के यौन शोषण का आरोप था, जो बदला पुर के एक स्कूल के शौचालय में हुआ था, जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश था। हालांकि, फडणवीस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सक्रियता दिखाई, लेकिन शहर में पोस्टर्स पर उनके कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई।
बता दें कि, पुलिस पर ‘त्वरित न्याय’ प्रदान करने के आरोप लग रहे हैं, जिसे एक नाटकीय मुठभेड़ माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, शिंदे को तलोजा जेल से बदला पुर ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिस अधिकारी से एक गन छीन ली और फायरिंग की। पुलिस का कहना है कि शिंदे की मौत इसलिए हुई क्योंकि अधिकारियों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। पुलिस अधिकारी संजय शिंदे इस घटना में घायल हुए थे। आरोपी की मौत मुम्ब्रा बाईपास के पास हुई।
Devendra Fadnavis Badlapur Poster: अक्षय शिंदे के माता-पिता पुलिस के इस खाते पर विश्वास करने से इनकार कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पुलिस द्वारा मारा गया है। अक्षय के पिता अन्ना शिंदे ने बताया, “मेरा बेटा पटाखे फोड़ने से डरता था। वह पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनकर कैसे फायरिंग कर सकता था?” अक्षय के पिता ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दायर किया और न्यायालय से उसकी हिरासत में हुई मौत की जांच कराने की अपील की है। उन्होंने तात्कालिक सुनवाई की मांग की है, जिसका सुनवाई बुधवार को होने वाली है।