Dengue-Malaria In Noida: सावधान! यहां डेंगू और मलेरिया ने बरपाया कहर, अस्पतालों में तेजी से बढ़ी मरिजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dengue-Malaria In Noida: सावधान! यहां डेंगू और मलेरिया ने बरपाया कहर, अस्पतालों में तेजी से बढ़ी मरिजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 07:00 PM IST

नोएडा। Dengue-Malaria In Noida: नोएडा में डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने के मिल रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। मलेरिया-डेंगू के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अस्पतालों में विशेष तौर पर बेड आरक्षित किए गए हैं। नोएडा के तमाम सेक्टर और गांव के इलाकों में विशेष तौर पर कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, लोगों को डेंगू-मलेरिया के बचाव के लिए निर्देशित किया जा रहा है कि जैसे ही बुखार या अन्य समस्या सामने आएं, वे तुरंत अस्पताल में भर्ती हों।

Read More: CG Collector-SP conference: अपराधियों में हो कानून का डर.. प्रदेश के मुखिया का पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश, पूरा हुआ कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल की व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को सचेत कर दिया है और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि बारिश शुरू होने के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी होने लगती है।

Read More: Mukhyamantri Yojana Doot: युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां एक साथ 50 हजार लोगों को नौकरी देगी सरकार, बस करना होगा ये जरूरी काम 

Dengue-Malaria In Noida: बता दें कि इस बार भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में कम हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और सूचना मिलने पर हमारी टीम तुरंत पहुंचती है। हाल ही में, इको विलेज-3 में तीन दिन तक लगातार कैंप लगाया गया था। वहीं शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-56 से बुखार के कुछ मामलों की सूचना मिलने पर हमारी टीम वहां काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं और उन्हें सचेत कर दिया गया है। हमारे पास सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp