नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ जैसी स्थिती से निपटने के बाद देश की राजधानी दिल्ली पर अब डेंगू का संकट मंडराने लगा है। रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 105 मामले सामने आए । कुल मिलाकर इस सीजन में डेंगू के अब तक कुल 348 मामले सामने आए हैं।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी डेंगू के मरीज आए दिन सामने आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि आज फिर डेंगू के 2 नए मरीज मिले है। अब यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों की पहचान की जा रही है। वहीं, इससे बचाव के लिए आज से अभियान शुरू किया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें