Pune EVM Theft: महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे में डेमो के लिए रखी गई ईवीएम मशीन के गायब होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह पुणे की सासवड़ तहसील के एक स्ट्रांगरूम से एक डेमो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) चोरी हो गई है। मामले पर भारत के चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव नितिन करीर को पत्र लिखकर तीन उप-जिला अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया।
चुनाव आयोग ने राज्य को क्षेत्र के उप-विभागीय अधिकारी, तहसीलदार और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं, ईसीआई ने आगे कहा कि स्ट्रॉन्गरूम में सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए नहीं रखने के लिए जिला चुनाव अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए।
बता दें कि दिसंबर 2023 से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के लिए डेमो ईवीएम लाई गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम में 40 ईवीएम का एक सेट रखा गया था और सख्त सुरक्षा और डबल-लॉक सिस्टम सहित प्रोटोकॉल सुनिश्चित किए जाने थे। लेकिन, सोमवार को स्ट्रांगरूम का ताला टूटा मिला और एक ईवीएम व स्टेशनरी गायब मिली। हालांकि, बुधवार को ही चोरी हुई ईवीएम बरामद कर ली गई और दो 21 वर्षीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।