Twitter Takeover: नई दिल्ली। एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर करने के बाद ट्विटर में नौकरी की मांग 250 फीसदी बढ़ गई है। यहां चौकानें वाली बात यह है कि ट्विटर एलन मस्क के अंडर आने के बाद काफी लोग मस्क के साथ काम करना चाहते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ट्विटर के पुराने कर्मचारियों को अपनी नौकरी खतरे में नजर आ रही है इससे ट्विटर के मौजूदा कर्मचारी परेशान हैं। न केवल कर्मचारी बल्कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
हाल ही में एलन मस्क ने एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि ‘टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी मैनेजर को तकनीकी रूप से उत्कृष्ट होना चाहिए। मस्क ने लिखा कि सॉफ्टवेयर मैनेजरों को बहुत अच्छे सॉफ्टवेयर बनाने चाहिए, नहीं तो वे घुड़सवारों की फौज के ऐसे कप्तान कहलाएंगे जो खुद घोड़े ही सवारी नहीं कर सकते।’
I strongly believe that all managers in a technical area must be technically excellent.
Managers in software must write great software or it’s like being a cavalry captain who can’t ride a horse!
— Elon Musk (@elonmusk) May 6, 2022
Read More: बिजली बंद होने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सबस्टेशन में लगाई आग, पथराव से इलाके में तनाव
ट्विटर खरीदने के बाद अब एलन मस्क उसमें क्या-क्या बदलाव करेंगे इसकी अभी किसी को जानकारी नहीं हैं। एक तरफ लोग जहां इसके बदलाव को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद 59 फीसदी अमेरिकी खुश हैं। बता दें एलन मस्क हैरान करने वाले फैसले के लिए जाने जाते हैं। इस कारण ट्विटर के मौजूदा कर्मचारियों को यह चिंता सता रही है कि मस्क कोई बड़ा नाटकीय बदलाव कंपनी में कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को एक एसईसी फाइलिंग में अधिग्रहण को अपनी स्टाफिंग क्षमताओं के लिए संभावित खतरे के रूप में पेश किया है।
गुरुवार को एक जॉब इनसाइट्स प्लेटफॉर्म के एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री और डाटा वैज्ञानिक ने ट्वीट किया कि ’24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ट्विटर में नौकरी की रुचि में 263% का इजाफा देखा गया।’ इसके साथ ही ‘जॉब इनसाइट्स प्लेटफॉर्म’ ने कहा कि ‘मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद औसत दैनिक जॉब सर्च में जबरदस्त इजाफा हुआ है।’
Read More: बड़ी खबर! जमशेदपुर टाटा स्टील के प्लांट में लगी भीषण आग, गैस लाइन में हुआ विस्फोट
एलन मस्क हमेशा ही कुछ नया और हटकर करने के लिए जाने जाते हैं। मस्क हमेशा से धारा के विपरित चलने वाले शख्स रहे हैं। ऐसे में ट्विटर में नए बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं लेकिन अब एलन मस्क ने कुछ इशारे करने शुरू कर दिए हैं। एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ‘अगर ट्विटर का अधिग्रहण पूरा हो जाता है तो कंपनी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन, इंफोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर विशेष ध्यान देगी। मैं दृढ़ता से मानता हूं कि तकनीकी क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को तकनीकी रूप से उत्कृष्ट होना चाहिए। सॉफ्टवेयर में प्रबंधकों को भी एक महान सॉफ्टवेयर डेवलपर होना चाहिए, नहीं तो वे घुड़सवारों की फौज के ऐसे कप्तान कहलाएंगे जो खुद घोड़े की सवारी नहीं कर सकते।!’
Read More: VIDEO : सिंपल सूट में जलवे बिखेरती नजर आई शहनाज, सलमान की इस फिल्म से कर सकती है डेब्यू