बिहार के सुगौली में भारत-नेपाल संधि स्मारक बनाये जाने की मांग लोकसभा में उठी
बिहार के सुगौली में भारत-नेपाल संधि स्मारक बनाये जाने की मांग लोकसभा में उठी
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) बिहार के सुगौली में भारत-नेपाल संधि स्मारक का निर्माण कराये जाने की मांग बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बिहार के सुगौली में संधि हुई थी और संधि स्थल पर तत्कालीन ‘बेतिया महाराज’ ने एक मंदिर का निर्माण कराया था।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि सालों बीत जाने के बाद भी भारत सरकार द्वारा संधि स्थल पर कोई स्मारक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुगौली में भारत-नेपाल संधि स्मारक की स्थापना करे जिससे दोनों देशों के रिश्ते और सुधरेंगे।
शून्यकाल में समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य ने पांच अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर देश भर में छुट्टी घोषित करने की मांग की।
भाषा
सुरेश वैभव
वैभव

Facebook



